Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

अवैध नर्सिंग होम पर चला चिकित्सा विभाग का डंडा

बैरिया बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जयंत चौधरी के निर्देशन में अवैध नर्सिंग होम,हॉस्पिटल,अल्ट्रासाउंड, मेडिकल स्टोर के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 आशीष श्रीवास्तव ने क्षेत्र के दर्जनों अवैध केंद्रों पर छापा मारकर उनके विरुद्ध आवश्यक कारवाई की। इस कारवाई से अवैध रूप से चलाए जा रहे संस्थानों पर देखते ही देखते शटर गिर गये। बैरिया,रानीगंज,सुरेमनपुर,टोला शिवन राय,लालगंज सहित अन्य बाजारों व कस्बो में उक्त छापेमारी की कारवाई की गयी। डॉ0 आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अवैध तरीके से प्रैक्टिस करने वाले,मेडिकल व अल्ट्रासाउंड व नर्सिंग होम चलाने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जायेगी। किसी के जान से खिलवाड़ करने की छूट कत्तई नही दी जायेगी। ऐसे लोगो को नोटिस भेजकर आगे की कारवाई की जायेगी। उक्त छापेमारी से मेडिकल क्षेत्र में जालसाजी कर अवैध कमाई करने वालो में खलबली मची हुई है। ऐसे लोग अपनी संस्थान को बंद कर क्षेत्र के बड़े व दबंग तथा राजनैतिक ओहदेदार लोगो के घर पर दरबार व गणेश परिक्रमा कर रहे हैं।

Dainik Anmol News Team