Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

शिक्षक मेरे कमांडो -लोक प्रकाश

बिहिया,बिहार। या खुदा इस रेत सेहरा को समुद्र कर दे,अपने पैरों को चादर से बाहर न होने दे,
उक्त शायरी से अपने बातों को शुरू करते हुए बिहिया प्रखंड विकास पदाधिकारी लोक प्रकाश ने नवागंतुक शिक्षकों के सम्मान समारोह में कहते हुए कहा कि शिक्षक मेरे कमांडो है| जब जब प्रशासन को कोई भी आपदा का सामना करना पड़ता है तो प्रशासन सिर्फ और सिर्फ शिक्षकों पर आश्रित होता है |
मेरी यह विश्वास है कि आप सभी नये शिक्षक स्वयं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे|
वहीं प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिलाषा पाठक ने महिला शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वंचित वर्ग तक शिक्षा पहुंचे इस पर हमेशा आपका ध्यान होना चाहिए|
वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक का मूल दायित्व शिक्षा का उन्नयन कैसे हो इस पर फोकस होना चाहिए|
टेट संगठन के राज्य महासचिव जे पी
ने शिक्षकों में इंकलाबी जोश भरते हुए कहा कि आप लोगो की नियुक्ति शिक्षकों साथियों के संघर्ष का ही परिणाम है, कभी भी आप शिक्षक साथी अपने को अकेला नहीं पाएंगे|
हमेशा टेट संगठन आपके संघर्ष में आपके साथ रहेगा | इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक श्याम सुंदर सिन्हा, महुआव सीआरसीसी अरविन्द सिंह, शशि भुषण कुमार, टेट संगठन के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, तनवीर अली, शशि सिंह, शालिनी कुमारी, तौफिक रजा, मनीष कुमार, वशींधर सिंह, सहित दर्जनों शिक्षकों ने नये आगंतुक शिक्षकों का स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया |

Dainik Anmol News Team