Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बुजुर्ग को झांसा देकर उचक्कों ने ठगा 32 हजार रुपये

बलिया |बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहे एक बुजुर्ग को झांसा देकर उचक्कों ने करीब 32 हजार रुपये ठग लिया और फरार हो गये। इसकी जानकारी होने के बाद वृद्ध बिलखने लगा। लोगों ने किसी तरह से उनको घर पहुंचाया। जानकारी होने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गयी।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ककरकुंडा (बगहीं) निवासी 80 वर्षीय श्रीकिशुन प्रसाद शनिवार को कस्बा में स्थित एसबीआई की शाखा से पैसा निकालने पहुंचे। अपने खाते से लगभग 32 हजार रुपये निकालकर वह घर लौट रहे थे। इसी बीच जूनियर हाईस्कूल के पास पहले से मौजूद करीब पांच उचक्कों ने घेर लिया तथा सोने की गुल्ली देकर उनके पास मौजूद नकदी ले लिया। सोने की लालच में श्रीकिशुन ने पैसा ठगों को सौंप दिया। रुपया लेने के बाद ठग वहां से फरार हो गये। कुछ लोगों को उन्होंने सोने की गुल्ली को दिखाया तो नकली होने की बात सामने आयी। इसके बाद वह दहाड़े मारकर रोने लगे। घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गयी तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। जानकारी होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस छानबीन कर ठगों का सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद लोगों ने ढांढस बधाया तथा श्रीकिशुन को उनके घर तक पहुंचाया। इस सम्बंध में कोतवाल राजीव मिश्र का कहना है कि इस तरह की ठगी से बचने के लिये पुलिस की ओर से लोगों को जागरुक किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी लालच में आकर लोग शिकार हो रहे हैं। कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है।

Dainik Anmol News Team