Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

निरज ने दिलाया स्वर्ण

नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीत कर भारत को एथलेटिक्स मे अब तक का पहला स्वर्ण पदक दिलाया ।उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का है. ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला. बीजिंग ओलंपिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था.

भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत को ओलंपिक इतिहास में पहली बार एथलेटिक्स में सोना मिला वहीं, भारत के बजरंग पूनिया ने कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को हराकर टोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग का ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इसी के साथ भारत के खाते में कुल सात मेडल आ गए हैं. भारत ने भारत ने लंदन ओलंपिक के अपने 6 मेडल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं, गोल्फर अदिति अशोक ओलंपिक खेलों की गोल्फ इवेंट में पदक से मामूली अंतर से चूक गई और चौथे दौर में तीन अंडर 68 का स्कोर करके चौथे स्थान पर रहीं. अदिति का कुल स्कोर 15 अंडर 269 रहा और वह दो स्ट्रोक्स से चूक गई. ओलंपिक में ऐतिहासिक पदक के करीब पहुंची अदिति ने सुबह दूसरे नंबर से शुरुआत की थी लेकिन वह पिछड़ गई. सौ बरस बाद गोल्फ की वापसी वाले रियो ओलंपिक में 41वें स्थान पर रही अदिति ने हालांकि उम्दा प्रदर्शन किया है।

Dainik Anmol News Team