Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सीयर के चिकित्सक हड़ताल पर,कोतवाल को हटाने की मांग

बेल्थरारोड।सीयर अस्पताल के चिकित्सकों कोतवाल को हटाने तक हड़ताल शुरु कर दिया है।शनिवार को को जरूरी काम भी चिकित्सकों ने नही किया।सीओ व उपजिलाधिकारी के द्वारा चिकित्सकों का मान मनौव्वल भी किया गया ,लेकिन चिकित्सक अपने बात पर डटे रहे।चिकित्सा अधीक्षक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कल दिनांक 30.07.2021 को थाना उभाँव जनपद-बलिया से दो पुलिसकर्मी लगभग 01.30 बजे दिन में सामु०स्वा० केन्द्र सीयर मे आये और ओ०पी०डी० कक्ष में बैठे डा. लालचन्द्र शर्मा से बोले की हमारे कोतवाल साहब का फिटनेश बनाना है, इस पर डा0 लालचन्द शर्मा ने जबाब में कहा कि किसी का भी फिटनेश स्वयं के उपस्थित होने पर ही बनाया जाता है, इतने पर पुलिसकर्मी मोबाइल फोन से कोतवाल की बात कराये जिसमें डा० लालचन्द शर्मा ने कोतवाल से भी फिटनेश बनावाने के लिये स्वयं को उपस्थित होने को कहा। जिस पर कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा ने डा० लालचन्द्र शर्मा से अभद्र भाषा में बातचीत की। जबतक दो बजे दिन का समय समाप्त होते ही डा लालचन्द्र शर्मा ओ०पी०डी० कक्ष से अपने आवास चले गये। इमरजेन्सी डयूटी में चिकित्सा अधीक्षक खुद मौजूद थे। और कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ हास्पिटल सीयर पहुंचे और आते ही बड़े ही अभद्र शब्दो के साथ पुलिसिया रूआब में डा० शर्मा कौन है उसे मेरे सामने बुलाओ देखता हूँ वह मेरी क्या जांंच करेगा क्या ? वह मेरी डी0एन0ए0 टेस्ट करायेगा, इसके अलावे अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट महेश पाण्डेय से अपना थ्री स्टार दिखाते हुये उनके साथ भी बदतमीजी की इसके बाद कोतवाल मेरे इमरजेन्सी कक्ष में और मुझसे भी फिटनेश सर्टिफिकेट बनाने को कहा मैने जबाब दिया कि कोविड प्रोटोकाल के तहत सबसे पहले आपको कोविड की जांंच कारानी होगी, तब जाकर आपका फिटनेश सर्टिफिकेट बनेगा, इतना बोलते ही कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा अपना आपा खो बैठे और पुलिसिया रूआब दिखाते हुये हम चिकित्सकों को थाने बुलाकर फिटेनेश बनवाने को चेतावनी दी एवं धमकी दिया कि अभी तो कोरोना टीका लगवाने में जुटी भारी भीड़ ने अस्पताल के गेट का सीसा तोड़ा था तो मैने सुरक्षा में पुलिस भेज दिया था अब तुम लोग पीट भी जाओगे और अस्पताल जल भी जायेगा तो हम पुलिस नही भेजेगें न कोई अब सुरक्षा भी देंगे। इतना ही नही कोतवाल ने थाने के तरफ से तत्काल बाद थाने पर फिटनेश सर्टिफिकेट बनाने हेतु एक पत्र भी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीयर बलिया के नाम भेज भी दिया इसके अलावे उन्होंने अस्पताल परिसर में जो पुलिसिया ताण्डव किया वह हम गजटेड आफिसरों के दिलो दिमाग पर मानसिक धक्का दिया है।

कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा द्वारा हम चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ किये गये अपराधिक कृत्य एवं धमकी के अलावे सुरक्षा न देने की धमकी के बाद अस्पताल प्रशासन पुरी तरह भयभीत है और इस आशंका में व्यथित है कि ज्ञानेश्वर मिश्रा के उभांंव थाने पर बने रहने से उनके द्वारा या उनके लोगों द्वारा बदले की भावना से कोई घटना करायी जा सकती है इस लिये उभांंव थाने पर कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा जब तक बरकरार रहेगे अस्पताल के सम्पुर्ण स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सा अधिकारी अपनी ड्यूटी करने में असमर्थ है। इसके अलावे कोरोना टीकाकरण का कार्य करने में असमर्थ है। ज्ञानेश्वर मिश्रा से हम स्वास्थ्य कर्मियों का भरोसा सुरक्षा की दृष्टि से बिल्कुल उठ चुका है।

Dainik Anmol News Team