Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

पं0 अमरनाथ मिश्र की जयंती पर लगाएं गए पेड़

बैरिया। गुरुपूर्णिमा के दिन शनिवार को दुबे छपरा में पं0 अमरनाथ मिश्र की 95 वी जयंती अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा में कोरोना गाइडलाइंस के पालन करते हुए मनाया गया । जिसके मुख्य अतिथि बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह रहे । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के संस्थापक पं0 अमरनाथ मिश्र के जीवनी को विस्तार पूर्वक बताया। कहा कि पं0 अमरनाथ मिश्र एक कर्म योगी महापुरुष थे । समाज में कमजोर वर्गो के मसीहा तथा शिक्षा जगत में एक पथ प्रदर्शक के रुप में हमेशा अग्रसर रहे । आज ऐसे महापुरुषों के बताए मार्गदर्शन में चलकर ही हम सब यहाँ तक पहुचे है । उनकी प्रेरणा से यहां संस्कार से परिपूर्ण महाविद्यालय ,इंटर कालेज, बालिका विद्यालय, महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कई संस्थाए नित नई ऊंचाइयों तक पहुच रही हैं । कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार डा0 जनार्दन राय ने मिश्र जी के जीवनी को अपने साहित्य के रंगोंमे रँगते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर समाज सेवा के साथ साथ शिक्षा जगत में एक युग पुरुष के रुप में पं0 अमरनाथ मिश्र का जीवन संघर्षमय रहा । इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक ई0 एस0के0 मिश्रा , विमला मिश्रा,पूर्णानन्द इंटर कालेज दुबे छपरा के प्रधानाचार्य गिरिजेश दत्त शुक्ला , डा0 संजय मिश्रा , डा0 गोपाल पांडे ,डा0 ज्ञानेंद्र सिंह ,डा0 सिद्धार्थ कुमार ,नरेंद्र मिश्रा, रविंद्र ठाकुर ,अक्षय ठाकुर सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 जनार्दन राय व कुशल संचालन डा0 शिवेश राय ने किया । महाविद्यालय के प्रचार्य डा0 गौरी शंकर द्विवेदी ने आए हुए सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में प्रबंधक ई0 एस0 के मिश्रा व विमला मिश्रा के द्वारा अनेकों पेड़ लगाया गया ।

Dainik Anmol News Team