Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाव में किया गया वृक्षारोपण


बलिया।आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया के तत्वावधान में 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया गया । वन महोत्सव का शुभारंभ 1 जुलाई को केन्द्र परिसर में ग्राम बसंतपुर के प्रधान प्रतिनिधि अंकित यादव ने मनरेगा के अन्तर्गत श्रमिकों के साथ वृक्षारोपण कर किया । केन्द्र के अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि इस बीच विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस वर्ष वृक्षारोपण की थीम ‘कनसर्निग पिपुल विद ट्री’ ( सम्बंधित लोग पेडो़ के साथ) रखी गई है। डा.मौर्य ने आम जनमानस से अपील कि लोगों को हर शुभ अवसर पर जैसे जन्मदिन, विवाहोत्सव, त्यौहार /पर्व पर कम से कम एक -एक पौध का रोपण जरूर करना चाहिए। लोगों को पौधे भेट स्वरूप भी देना चाहिए। बुके,
माला तो दो दिन मे सुख जाता है परन्तु पौधा तो यादगार के रूप में हरे भरे रहते है ।आज कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र गाजीपुर -II के बरिष्ठ सस्य वैज्ञानिक डा. जय प्रकाश सिंह , तथा कृषि विज्ञान कन्द्र आजमगढ़- II के बरिष्ठ सस्य वैज्ञानिक /प्रभारी अधिकारी डा. राकेश कुमार सिंह ने बृक्षारोपण किया। इस दौरान केन्द्राध्यक्ष के साथ साथ केन्द्र के उधान विशेषज्ञ राजीव कुमार सिंह डा, मनोज कुमार , बेद प्रकाश सिंह एवं अंन्य सभी स्टाफ ने श्रमिकों के साथ मिलकर शीशम, कनेर, अमलतास ,शिरीष ,यूकेलिप्टस, जंगल जलेबी ,चकोर , आंवला ,पीपल, पापु लर ,सागौन आदि के 600 पौधे लगाये।परिसर में तलाब निर्माण, रास्ता का कार्य हो रहा है जिसके किनारे वानिकी/ फलदार पौध रोपण भी किया जायेगा। इस अवसर पर.कृषकों/ कृषक महिलाओं को पोषण वाटिका किटस/ सब्जियों के बीज /पौध भी उपलब्ध कराये गये।

Dainik Anmol News Team