Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

गोतस्करी के खिलाफ मुखबिरी करना पड़ा भारी

पुर। पुलिस की मुखबिरी करना समाजसेवी को महंगा पड़ गया। विगत दिनों गौरा मदनपुरा गांव निवासी समाजसेवी खड़क बहादुर यादव द्वारा उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अभय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को भारी मात्रा में गोसाईपुर दियारा में गोवंश की तस्करी करने गोकसी करने की शिकायत की गई थी।जिसके बाद उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी के साथ इलाकाई पुलिस को बिना सूचना दिए मुखबीर के साथ मौके पर पहुंच गए जहां भारी मात्रा में गाय व बछड़े मौजूद थे।वही नर कंकाल भी पड़े हुए थे। जिसके बाद अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। घटना की जानकारी अधिकारियों के द्वारा मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक सहित इलाकाई एसआई व आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किए थे, अभी यह मामला जांच में चल ही रहा था कि गौ तस्कर पुलिस के साथ मिलीभगत करके मुखबीर के पट्टीदार के यहां गोकशी के लिए गाय रखने की अफवाह फैलाकर नगरा पुलिस से मिलीभगत कर मुखबिर व उसके पट्टीदारों के घर पर छापामारी करा दिए।इस दौरान उनके गाय व बछड़े को अपने साथ लेकर चले गए ।जिसको लेकर इलाकाई लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Dainik Anmol News Team