Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सीएचसी सोनबरसा में नहीं होगी, किसी भी आधुनिक चिकित्सकीय व्यवस्था की कमी – वीरेंद्र सिंह मस्त


बैरिया। सीएचसी सोनबरसा में चिकित्सकीय व्यवस्था के प्रयोग में आने वाले सभी उपकरण आगामी दो सप्ताह में उपलब्ध हो जाएंगे। उक्त बातें बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सीएचसी सोनबरसा को गोद लेने के बाद सीएचसी पर जिला चिकित्साधिकारी के साथ मुखातिब होते हुए पत्रकारों से बुधवार को कहीं। इस दौरान श्री सिंह ने सीएचसी पर जिस जिस मशीनों की कमी है उसकी जानकारी वरिष्ठ चिकित्सक डा. विजय यादव से पूछा । उसके पश्चात श्री सिंह ने सीएमओ बलिया डॉ राजेन्द्र कुमार से वह सभी व्यवस्थाएं दो सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि क्या क्या उपलब्ध कराया जाएगा तो सीएमओ के कहने पर डा विजय यादव ने बताया कि डीजिटल एक्सरे, बल्ड जांच मशीन, एवं अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। एसडीएम बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने कहा कि कम से कम दो दिन सप्ताह में बाल रोग विशेषज्ञ एवं आर्थोपेडिक से संबंधित चिकित्सक की व्यवस्था किया जाए। जिस सीएमओ बलिया ने आश्वासन दिया कि हो जाएगा। इस मौके पर सीएमओ बलिया, एसडीएम बैरिया प्रशांत कुमार नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहु, पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, अमिताभ उपाध्याय, बैरिया मंडल अध्यक्ष रत्नेश सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team