Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

चौकी इंचार्ज मदन पटेल ने दलबल के साथ पकड़ा पशु तस्कर

बैरिया बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांद दियर पुलिस ने सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप में लदी चार गाय के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जरिये मुखबिर पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप मे पशु लादकर गोबध करने के लिए बंगाल जाने के लिए पशु तस्कर जयप्रभा सेतु के रास्ते बिहार जा रहे हैं । सूचना पाते ही चाँददीयर पुलिस चौकी प्रभारी मदन पटेल ने अपने दलबल के साथ एन एच 31 बैरिया मांझी मार्ग पर स्थित जयप्रभा सेतु पर मय फोर्स के साथ पहुँच कर बिहार जाने वाले पिकअप व ट्रकों की सघन तलाशी शुरू कर दी।वाहनों की तलाशी के दौरान ही बैरिया की तरफ से आ रही पिकप व पशु तस्कर सेतु के करीब पहुँचे तो आगे वाहनों की पुलिस द्वारा जांच से घबराकर तस्कर गाड़ी खड़ी कर भागने का प्रयास कर ही रहे थे कि चाँददीयर चौकी प्रभारी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ दौड़ाकर चालक सहित तस्करों कुल चार लोगों पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुँच पिकअप की तलाशी ली तो देखा कि उसमें क्रूरता पूर्वक चार गायें बेतरतीब ढंग से बांधी गयी थी।तस्कर सहित गाय व वाहन को बैरिया थाना लाया गया। थाने पर सभी गायों का मवेशी चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पशु आश्रय केंद्र बैरिया को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं पशु तस्कर बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा निवासी दीपक कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव ,दलपत पुर निवासी शैलेश यादव पुत्र शिवदयाल यादव ,अरविंद नट पुत्र प्रभु नट व बिहार राज्य के सारण जनपद के बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर हरपुर कराह गाँव निवासी महेश नट पुत्र संजय नट को गोबध धारा अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान भेज दिया। बताते चले कि इसके पूर्व में भी लगभग एक माह पहले चाँद दियर पुलिस ने एक बड़ी ट्रक से 11गाय व 10 सांड को भी मुखविर के जरिये पकड़ा गया था परंतु उस मामले में कोई भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाने से पुलिस की बहुत ही किरकिरी हुई थी। पशु तस्करों का जयप्रभा सेतु के रास्ते बिहार होकर बंगाल बध के लिये गो वंशो को ले जाने का मुफीद मार्ग बनता जा रहा। यदा कदा गो वंशो की बरामदगी ऊंट के मुंह मे जीरा के सामान दिख रहा है। लोगो का कहना है कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ ऐसे पशु तस्करों की निगाहबानी करें तो भारी मात्रा में गो वंशो की बरामदगी सुनिश्चित की जा सकती है।

Dainik Anmol News Team