Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

मन्दिर से शिवलिंग व नन्दी की मूर्ति चोरी

रेवती। स्थानीय थाना क्षेत्र के पचरुखिया ढाले पर स्थित शिव मंदिर से शनिवार की रात्रि चोरों ने शिवलिंग व नन्दी की मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया है। विदित हो कि स्थानीय निवासी अनिल कुमार सिंह द्वारा गुरुपूर्णिमा के दिन वाराणसी से नन्दी की मूर्ति लाकर स्थापित की गई थी जबकि स्थानीय निवासियों की मानें तो पचरुखिया ढाले पर सन 1975 में ही शिवलिंग स्थापित किया गया था। पचरुखिया निवासी चेंगन दुबे प्रतिदिन की भांति रविवार सुबह मंदिर में दर्शन हेतु पहुँचे तो वहाँ का नजारा देख दंग रह गये कि मंदिर से शिवलिंग व नन्दी की मूर्ति गायब है। उक्त बात श्री दुबे ने मंदिर प्रांगण में फल और मिठाई के दुकानदार लक्ष्मीनारायण को बताई जो सन 1978 से मंदिर प्रांगण में दुकान लगाते हैं और मंदिर की साफ सफाई करते हैं। मंदिर से शिवलिंग और नन्दी की मूर्ति चोरी होने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है, साथ ही पुलिसिया रवैये पर प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा।

Dainik Anmol News Team