Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

रामगढ़ में कटान रोधी कार्यो का औचक निरीक्षण करने पहुचे अधिक्षण व अधिशासी अभियंता


रामगढ़।ग्राम पंचायत गंगापुर के रामगढ़ में स्परों के निर्माण हेतु हो रहे कटान रोधी कार्यो का शुक्रवार के दिन दोपहर में औचक निरीक्षण करने पहुचे बाढ़ खंड के अधिक्षण अभियंता भानु प्रताप सिंह व अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्र ने मौके पर पहुँचकर उपस्थित बाढ़ खंड के अधिकारियों व ठेकेदारों को धीमी गति से हो रहे कार्यो पर रोष प्रकट करते हुए फटकार लगाई । चेतावनी दिया कि अगर निर्धारित समय 15 जून तक कटान रोधी बचाव कार्य पूर्ण नही हुए तो ठेकेदार व सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवायी की जाएगी । उन्होंने गंगा के जलस्तर में उतार चढ़ाव को ध्यान में रखकर ठेकेदारों से कहा कि मजदूरों की सख्या बढ़ाते हुए हर हाल में कार्य को जल्दी पूरा करे ,अगर किसी प्रकार की बाढ़ व कटान से क्षती होती हैं तो उसकी सारी जिमेदारी आप की मानी जाएगी । साथ ही ठेकेदारों को सख्त चेतावनी दिया कि अगर कार्य समय से पूरा नहीं हुआ तो फर्म को काली सूची में डालते हुए दूसरे फर्म को कार्य सौप दिया जाएगा । मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की शिकायत पर मानक के अनुरुप कटान रोधी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया ।अन्यथा दोषी पाए जाने पर कड़ी कर्यवाही की जाएगी । अधिशासी अभियंता ने बारी बारी से रामगढ़ में बन रहे तीनो स्परों पर पहुचकर बारीकी से निरीक्षण किया । इस दौरान एसडीओ कमलेश कुमार , अवर अभियंता प्रशांंत कुमार गुप्ता , बिनोद चतुर्वेदी , जावेद अहमद आदि उपस्थित रहे ।

Dainik Anmol News Team