Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

जर्जर सड़क पर युवती गिरी मौत, बाँसडीह इंडियन बैंक रोड

बाँसडीह।कस्बा स्थित इंडियन बैंक से बाजार जाने वाली जर्जर मार्ग पर बीते रविवार के दिन बिनहा गांव निवासी कमलेश्वर तिवारी की पुत्री चन्दा 21 वर्ष बाँसडीह कस्बे में अपने रिश्तेदार के यहाँ मुंडन संस्कार में सम्म होने जा रही थी।बाँसडीह इंडियन बैंक रोड जो बड़ी बाजार कस्बे को जाती हैं उसी जर्जर सड़क पर उक्त युवती गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे बाँसडीह सीएचसी लाया गया वहां से स्थित को गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहां भी प्राथमिक इलाज के बाद स्थित गंभीर देख डॉक्टरों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया।जहाँ अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।सूचना पाकर घायल हुई युवती की खबर मिलते ही अगले दिन सोमवार को युवा समाज सेवी दिग्विजय सिंह छोटू द्वारा उस सड़क को निजी खर्चे से गड्ढो में राबिस डालकर मरमत का कार्य कराया गया।युवती की मौत के बाद वृहस्पतिवार के दिन उपजिलाधिकारी बाँसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य को समाज सेवी दिग्विजय सिंह छोटू ने पत्रक के माध्यम से कहा कि नगर पंचायत के प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण युवती की मौत हुई है।युवती के परिजनों को उचित मुवावजा व मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

Dainik Anmol News Team