Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

दोकटी फीडर की विद्युत आपूर्ति पिछले लगभग40 घंटे से बाधित

बैरिया बलिया। दोकटी फीडर की विद्युत आपूर्ति पिछले लगभग40 घंटे से बाधित होने से संबंधित गांवो में हाहाकार मचा हुआ है। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से बिजली से सम्बन्धित सभी उपकरण शो पीस बन कर रह गया है। यास तूफान की वजह से भारी बारिश में घुप्प अंधेरा दिन में ही होने से संबंधित गांव के बाशिन्दे अंधेरे में रहने को विवश है। इस संबंध में बिजली विभाग के सम्बंधित अधिकारियो से जानकारी के लिये उनके मोबाइल फोन पर मिलाने पर उनका न0 स्विच ऑफ बता रहा है। बिजली विभाग के ऐसे जिम्मेदार अधिकारियो का सरकारी मोबाइल लगभग समय बंद ही रहता है जिससे ये अपनी जबाबदेही देने से बच जाते है। दोकटी फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारी व कर्मचारियो पर आरोप लगाया है कि विभाग हमेशा ही दोकटी फीडर के साथ सौतेला व्यवहार करता है। उपकेंद्र बैरिया पर बिजली सप्लाई के लिये दो तरह की फीडर व्यवस्था बनाई गयी है। एक टाउन व दूसरा देहात के लिये। देहात के फीडर पर खराबी आने पर कोई पूछन हार नही रहता है वजह जिम्मेदारों का मोबाइल बंद रहना है।इस फीडर को भगवान भरोसे दो दो तीन तीन दिन विद्युत आपूर्ति बाधित कर छोड़ दिया जाता है। वही टाउन फीडर की खराबी होने पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो उसे देहात फीडर से जोड़कर पुनः देहात की बिजली बाधित कर दी जाती है। ऐसे में देहात फीडर के उपभोक्ताओं को दोहरी समस्या झेलनी पड़ती है। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के इस सौतेले व्यवहार के प्रति पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये मांग की है कि बिजली आपूर्ति को जानबूझकर बाधित करने वाले ऐसे भ्रष्ट अधिकारियो व कर्मचारियो को गोपनीय जांच कराकर दंडित किया जाय। अन्यथा विवश होकर देहात फीडर के उपभोक्ता बिजली बिल को देना ही बंद कर देंगे।

Dainik Anmol News Team