Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

चुनाव पूर्व संघर्ष से पुलिस हलकान

गड़वार। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनावी रार में एक पक्ष के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के प्रतिनिधि भानु दुबे व उसके समर्थकों ने शुक्रवार की देर शाम को कस्बा के नगरा मुख्य मार्ग स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख व पूर्व जिलापंचायत सदस्य के दरवाजे पर बैठे हुए दूसरे पक्ष के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अतुल प्रताप सिंह के पिता व समर्थकों को लाठी डंडे से मारपीट कर फरार हो गए।

थाने में शुक्रवार की रात में धनवती सलेम निवासी अतुल के पिता राणा प्रताप सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके साथ कुवंर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष तेजप्रताप सिंह, अजय गोंड़ तथा नरेंद्र सिंह कस्बा स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख/पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय भारती के घर के सामने बाहर बैठकर शाम को बातचीत कर रहे थे तभी ब्लॉक प्रमुख पद प्रत्याशी के प्रतिनिधि भानु दुबे व उनके समर्थक तीन गाडिय़ों में बैठकर आये और गाड़ी से उतरकर संजय भारती को गाली देते हुए व गोली से मारने की धमकी देते हुए उनके मकान में घुस गए वहां से बाहर निकलकर हम लोगों को गाली देने लगे। कहा है कि भानु दुबे एक पिस्टल तेजप्रताप सिंह के ललाट पर और उनका एक समर्थक मेरे ललाट पर लगा दिए। इतना ही नहीं उनके साथियों ने लाठी डंडे से हमला कर हमलोगों को जमीन पर गिरा दिए और हवा में फायरिंग करते हुए गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। देर रात सीओ विक्रमजीत सिंह भी सूचना पर थाने पहुंच कर आवश्यक पुलिसिया कार्यवाई में जुट गए। शुक्रवार की देर रात में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने राणा प्रताप सिंह की तहरीर पर आरोपी भानु दुबे तथा उनके समर्थक अभिषेक, राजीव रंजन, सूर्यप्रताप, मनीष सिंह, जय सिंह, राहुल सिंह, अश्विनी सिंह तथा अमित सिंह पर धारा 147,148, 323, 332 तथा 506 के तहत मुकदमा दर्ज लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Dainik Anmol News Team