Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सोनबरसा गेहूं क्रय केंद्र शुरू

बैरिया (बलिया)। सोनबरसा स्थित कृषि मंडी परिसर में स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर सोमवार की दोपहर भारी जद्दोजहद के बीच नायब तहसीलदार व डिप्टी आरएमओ की उपस्थिति में गेहूं की तौल शुरू हो गई।
सोनबरसा कृषि मंडी परिसर में संचालित गेहूं क्रय केंद्र पर विगत दिनों से परेशान किसानों को लेकर जद्दोजहद के बीच पहुंचे नायब तहसीलदार रजत सिंह ने सफलतापूर्वक गेहूं की तौल आरंभ करा दी। नये केंद्र प्रभारी विपिन सिंह की उपस्थिति में गेहूं के तौल शुरू होते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। नायब तहसीलदार ने पुनः कहा कि किसी भी किसान को क्रय केंद्र से मायूस होकर वापस नही जाना पड़ेगा। पूर्व में जारी टोकन तिथि में खरीदारी के हिसाब से पुनः किसानों को टोकन तिथि दी जायेगी। किसानों का उपज की खरीदारी क्रय केंद्रों पर हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। किसानों ने क्रय केंद्रों के सुचारू ढंग से संचालित किये जाने के लिये नायब तहसीलदार की खुले दिल से प्रशंसा की।

Dainik Anmol News Team