Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बाइक चोर गिरफ्तार,सात बाइक बरामद

बैरिया । स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कारवाई में 7 चोरी की बाइक बरामद करने में सफलता मिली हैं। इस सम्बन्ध में प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव मिश्र ने बताया कि अपने हमराहियों के साथ मांझी जयप्रभा के समीप चांद दियर चौकी प्रभारी सूरज सिंह के साथ अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिये वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तब तक क्षेत्र में घूम रही स्वाट टीम भी वहां पहुंच गयी। अभी हम सभी आपस मे बात कर ही रहे थे इसी बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि एक चोरी की बाइक पर दो व्यक्ति उधर से गुजरने वाले है। हम लोग सतर्क होकर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखने लगे तभी दो व्यक्ति बैरिया की तरफ से जय प्रभा सेतु की तरफ आते दिखे। हम लोगो ने घेराबंदी कर उक्त बाइक चालको को रोका गया। पुलिस की तगड़ी घेराबंदी देख अभियुक्त घबड़ा गये। पुलिस द्वारा अपाची गाड़ी का कागज दिखाने की बात पर दोनों ने बताया कि साहब गाड़ी चोरी की है। जिस पर और अधिक कड़ाई से पूछने पर बताये की हम लोग बिहार से गाड़ी चुराकर यूपी में लाकर नम्बर बदलकर महंगे दामों पर बेचने का काम करते है। सुनील कुमार ने बताया कि अभी 6 बाइक हम लोग घाघरा किनारे झाड़ियों में छुपाकर रखें है। जिसे अभियुक्तों के निशानदेही पर बरामद कर लिया। थाना लाकर कड़ाई से पुलिस द्वारा पुछ ताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि इस कार्य मे हमारे दो अन्य साथी भी है जो जानकारी होने पर फरार हो गए है।अभियुक्तों के निशानदेही पर पुलिस ने दो अपाची क्रमशः कला व स्लेटी रंग,हीरो होंडा रंग काला,स्प्लेंडर प्लस रंग काला,हीरो होंडा रंग नारंगी,टीवीएस स्टार रंग काला-लाल, हीरो होंडा रंग काला बाइक को बरामद करने में सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि सभी बरामद बाइक को जप्त कर अभियुक्तों के खिलाफ मु0 अपराध स0 106/2021 धारा 411,13,14,420,67,68 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वालो में प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र के अलावा स्वाट प्रभारी संजय सरोज,उप निरीक्षक सूरज सिंह,का0 विशाल गौतम,राहुल यादव,जितेंद्र मौर्य,अवनीश कुमार,अनुज प्रताप सिंह,योगेंद्र सिंह,स्वाट टीम के अतुल सिंह,अनुज सिंह,रोहित यादव,शशि प्रताप सिंह शामिल रहे।

Dainik Anmol News Team