Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बैरिया के दो क्रय केंद्रों पर लगभग 11000 क्विंटल गेहूं की खरीदारी गुरुवार तक की जा चुकी है।

बैरिया बलिया। तहसील क्षेत्र के गेहूं क्रय केंद्रों का नायब तहसीलदार रजत सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत रजत सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार क्षेत्र के प्रत्येक किसानों से उनके उपज का गेंहू क्रय किया जाएगा। जिनका टोकन न0 जिस तिथि को निर्धारित किया गया है वह किसान अपने तिथि पर ही अपनी उपज का गेहूं उक्त क्रय केंद्रों पर लावे। मुरली छपरा के किसानों का गेहूं की खरीदारी लेट से होने से टोकन तिथि में अंतर हो सकता है। उन किसानों से मेरा आग्रह है कि आप अपने टोकन की तिथि को उक्त क्रय स्थल पर उपस्थित अधिकारियो से तिथि में सुधार करवा लें। बैरिया के दो क्रय केंद्रों पर लगभग 11000 हजार किंटल गेहूं की खरीदारी गुरुवार तक की जा चुकी है। उन दोनों केंद्रों पर गेहूं क्रय का कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। मुरली छपरा के दो क्रय केंद्रों पर चूंकि विलंब से खरीदारी शुरू की गयी है इस वजह से इन केंद्रों पर थोड़ी असुविधा किसानों को जरूर हो रही है परंतु यहां भी एक सप्ताह के अंदर सुचारू तरीके से खरीदारी पटरी पर आ जायेगा। निरीक्षण के दौरान हनुमानगंज के क्रय केंद्र पर मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि हमारे पास सिर्फ दो दिन की खरीदारी लायक बोरे शेष बचे है। जिस पर नायब तहसीलदार ने पीसीएफ के जिला प्रबंधक से बैरिया तहसील क्षेत्र के हनुमानगंज क्रय केंद्र को अविलंब बोरी भेजने की बात कही। जिस पर प्रबंधक ने रजत सिंह को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द खरीदारी के लिये खाली बोरी सम्बंधित क्रय केंद्रों को भेज दी जायेगी।

Dainik Anmol News Team