Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

रसड़ा विधायक ने अपने खर्चे से दिया आक्सीजन सिलेंडर व अन्य उपकरण

नगरा। रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कोरोना संक्रमण से लड़ रहे जनपदवासियों के लिए अपने निजी खर्चे से विभिन्न अस्पतालों में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर व फ्लोमीटर उपलब्ध कराए। बुधवार को खनवर स्थित अपने पैतृक आवास पर विधायक ने अपने क्षेत्र सहित सदर अस्पताल को अक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर व फ्लो मीटर सौंपा। इस मौके पर विधायक ने कहा हम अपने जनपद तथा विधानसभा वासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। इस कोरोना संक्रमण काल में संक्रमित मरीजों के लिए मैं अपने निजी पैसे से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर का व्यवस्था करवाया हू। जो सदर अस्पताल बलिया, सीएचसी नगरा, सीएचसी रसड़ा, पीएचसी चिलकहर और पीएचसी सरायभारती को सुपुर्द कर दिया हूं। उन्होंने जनपद वासियों को आश्वासन दिया कि सदर अस्पताल में अन्य जो भी कमिया है, उसे मै शीघ्र दूर करने के लिए प्रयासरत हूं।
विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जो भी करोना का पेशेंट होगा। उसको हम लोग हर तरह से मदद करके इलाज करवा कर करोना का जंग जिताएंगे। उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि नैतिकता के आधार पर अपनी भी जिम्मेदारी से आप लोग अपना जांच करवाइए और करोना का वैक्सीन लीजिए। घर में सुरक्षित रहिए, घर में रहिए तभी आप जीतेंगे और कोरोना हारेगा। कहे कि जनता के बदौलत ही हम विधायक बने, इसलिए मेरा फर्ज है कि जनता के दुख में खड़ा रहूं। कहे कि कोरोना महामारी बहुत तेजी से अपना पाव पसार रहा है। लोग उपचार व आक्सीजन के अभाव में असमय काल कवलित हो रहे है। मै काफी प्रयास करने के बाद जनपद व क्षेत्रवासियों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर पाया हू। मेरा प्रयास है कि जनपद व रसड़ा क्षेत्र में आक्सीजन की कमी न हो और किसी कि मौत आक्सीजन के अभाव में न हो। इस मौके पर पर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, रणवीर सिंह सेंगर, रणजीत सिंह पिंकी, पिंटू यादव, श्रीकांत मिश्रा, सीएसआईएल के निदेशक रमेश सिंह, प्रधान अजय शर्मा, संतोष पाण्डेय, मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team