Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा चिकित्सक विहीन

मुरलीछपरा(बलिया) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा चिकित्सक विहीन हो गया है। कारण की अस्पताल के प्रभारी डॉ देव नीति सिंह कोरोना पॉजिटिव होकर होम आइसोलेशन में है। वहीं अस्पताल पर तैनात डॉक्टर एसके पांडे भी अब तक होम आइसोलेशन में चल रहे हैं। मात्र एक डॉक्टर सुमन मिश्रा के भरोसे या अस्पताल संचालित था। जिनको भी स्वास्थ्य विभाग ने बसंतपुर एल 1 से अटैच कर दिया है। अब ऐसे में यह समझ में नहीं आ रहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के लगभग 250 होम आइसोलेशन में चल रहे कोरोना पीड़ितों की देखभाल कौन करेगा ? यह अहम समस्या है।मुरली छपरा के स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि डॉ सुमन मिश्रा दिन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा पर रहते थे करोना पाजिटिव रोगियों की देखभाल करते थे।उन्हें समुचित इलाज के लिए गाइड करते थे।और रात में उनकी ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर इमरजेंसी मे नाइट शिफ्ट में होती थी। अब ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा एक कदम चिकित्सक विहीन हो गया है। और सोनबरसा में भी रात्रि कालीन इमरजेंसी ड्यूटी नहीं हो पाएगी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की इस फैसले से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। अस्पताल पर तैनात चिकित्सा कर्मियों से पूछने पर बताया कि अब यहां कोई चिकित्सक नहीं है। ऐसे में अस्पताल की देखभाल व अस्पताल का काम धाम कैसे होगा यह समझ से बाहर है। क्षेत्रिय लोगों ने अभिलंब डॉ सुमन मिश्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा पर तैनात करने की मांग की है।

Dainik Anmol News Team