Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बैरिया के प्रधानो की सूची

बैरिया (बलिया)। पंचायत चुनाव का फाइनल रिजल्ट आने के बाद जहां विजयी प्रत्याशियो में खुशी का माहौल देखा जारहा है तो वही मन मुताबिक फैसला पक्ष में नही आने से हारे प्रत्याशियो में खासा मायूसी व वोट न मिलने का गुणा गणित करते देखा गया। ब्लाक क्षेत्र बैरिया की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पीजी कॉलेज दुबेछपरा में सोमवार की सुबह लगभग 24 घंटे के उपरांत संपन्न हो गई। आरओ बैरिया अमृतलाल एडीओ पंचायत अवधेश कुमार पांडेय व उनकी टीम द्वारा कागजी कार्यवाही प्रत्येक ग्राम सभा से सम्बन्धित पूरा कर इस कार्य से आरओ सहित अन्य आला अधिकारियो को अवगत कराया गया। एडीओ पंचायत अवधेश पांडे ने बताया कि हमारे यहां पूरे पारदर्शी तरीके से निर्विघ्न मतगणना संपन्न हो गई है। किसी अभिकर्ता या प्रत्याशी द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। एडीओ पंचायत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रतिकूल दौर में 30 ग्राम पंचायतों की मतगणना हम सुरक्षित ढंग से संपन्न करा लिए। इसके लिए अपने अधिकारियों मतगणना व सुरक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं के आभारी हैं। 
एडीओ पंचायत अवधेश पांडेय ने बैरिया ब्लाक क्षेत्र के सभी 30 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत दुर्जनपुर से श्रीमती रूमा सिंह पत्नी धीरेंद्र सिंह डब्लू, ग्राम पंचायत कोटवा से वंदना गुप्ता पत्नी रौशन गुप्ता, तालिबपुर से जितेंद्र वर्मा, मधुबनी से ममता यादव, चांदपुर से आशा सिंह, टेंगरहीं रेसर सिंह पत्नी सुभम सिंह , गोपालपुर से आशा देवी, बैजनाथपुर से अमित कुमार, नवकागांव से रजनी सिंह, करमानपुर से उर्मिला देवी पत्नी पप्पू मौर्या, श्रीकांतपुर नारायणगढ़ से अरुण यादव, विशुनपुरा से संजय कुमार, चकगिरधर से रामावती देवी, गंगापुर से प्रमोद यादव, चकिया से मनजी पासवान, श्रीनगर से रीता देवी, दयाछपरा से हृदयानंद वर्मा, चाईछपरा से मंतोष चौधरी, भीखा छपरा से भुवनेश्वर राम, उपाध्यायपुर से ममता देवी, गोविंदपुर से अशोक पांडे, शिवाल से परमात्मा गोंड, दलपतपुर से अमर देव यादव, गोन्हिया छपरा से रीतू सिंह पत्नी सतेंद्र सिंह, केहरपुर से पुष्पा सिंह, जगदेवा से सतन यादव, मानगढ़ से राजकुमार यादव, अधिसीझुआ से रजनी देवी, गोपालपुर से आशा देवी और गंगापार नौरंगा ग्राम पंचायत से सुरेंद्र ठाकुर, बलिहार से चंद्रशेखर प्रधान निर्वाचित हुए हैं। इस दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन खासा चौकन्ना नजर आया। उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बैरिया द्वारा शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार भ्रमण कर अपने मातहतों को निर्देशित करते रहे।

Dainik Anmol News Team