Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

चाईछपरा दियारे मे पचपन एकड़ से अधिक खेत मे आग से गेहूं की फसल राख

बैरिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के चाईछपरा दियारे में रविवार को अचानक लगी आग से करीब 55 एकड़ से अधिक खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलकर खाक हो गयी। जानकारी के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
खेतों की कटाई कर रहे किसानों ने बताया कि अचानक झूलन सिंह (निवासी मधुबनी) के गेंहू की खड़ी फसल से आग की लपटें उठने लगी, जो मधुबनी निवासी रामनरायण सिंह, चाईछपरा निवासी दुखहरन यादव, रामाशंकर यादव, हरेराम यादव, भरत यादव, देवमुनि यादव, गणेश यादव सहित दर्जनों किसानों के खेतों में फैल गई। देखते ही देखते करीब 55 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में खड़ी गेंहू की फसल से आग की लपटें उठने लगी।सभी किसानों की फसल जलकर राख हो गया। किसानों ने बताया कि रेलवे लाइन के उत्तर तरफ जंगली बाबा के स्थान से जयदास बाबा के कुआं तक करीब 55 एकड़ से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। लोगों

Dainik Anmol News Team