Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बीएसएफ हेड कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत

बैरिया बलिया।रेवती थाना क्षेत्र के दल छपरा निवासी व असम में तैनात बीएसएफ के 51 वर्षीय हेड कांस्टेबल ललित नारायण यादव की ब्रेन ट्यूमर की वजह से गोवाहाटी मेडिकल कालेज में मौत हो गयी।शनिवार के दिन सुबह बीएसएफ गौवाहाटी के एसआई गोपाल यादव और एनडीआरएफ पटना के इंस्पेक्टर राजन ने ललित नारायण का शव लेकर उनके पैतृक गांव दलछपरा पहुंचे।
बताया जाता है कि वे कुच बिहार सिलीगुड़ी में तैनात थे।उनकी तबीयत अचानक गड़बड़ होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।जहां गुरुवार के दिन उपचार के दौरान ही निधन हो गया है।शनिवार के दिन बीएसएफ एवं एनडीआरएफ के अधिकारी अपने सरकारी वाहन से ललित नारायण का शव लेकर गांव पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया।पत्नी उषा,बेटी पूजा और प्रीति व बेटे सुमीत और अंकित का रोते – रोते बुरा हाल था।लोग किसी तरह ढ़ाढ़स बधा रहे थे।लेकिन परिजनो के करुण क्रंदन से मौजूद लोगो की आंखे भी नम हो जा रही थी।पूरे विधि विधान के साथ गंगापुर गंगा तट पर अंतिम संस्कार परिजनो ने किया।सुमीत ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह ,पूर्व विधायक सुभाष यादव, तहसीलदार शिव सागर दुबे सहित क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दल के नेतागण समाजसेवी व ग्रामीणों ने नम आंखों से जवान को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।

Dainik Anmol News Team