Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बीएलओ ने किया अपने पद का दुरपयोग, मामला बैरिया ब्लाक का…

बैरिया । क्षेत्र पंचायत मुरली छपरा अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर निवासी जितेंद्र कुमार यादव सहित सैकड़ों लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियो से मिलकर शिकायती पत्र सौपा था कि हमारे ग्राम सभा की बीएलओ ने अपने परिवार का नाम गलत तरीके से लक्ष्मीपुर ग्राम सभा मे दर्ज करा दिया है। जबकि ये लोग बगल के ग्रामसभा भोजापुर के मूल निवासी है। अधिकारियो द्वारा जांच कराए जाने पर मामला सत्य पाये जाने के बाद भी इन तथाकथित वोटरों का नाम मतदाता सूची से अभी तक काटा नही गया है। शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि हम लोगो ने इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी,उप जिलाधिकारी,खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियो से सैकड़ो की संख्या में मिलकर शिकायत किये थे कि हमारे ग्राम सभा मे तथाकथित रूप से बीएलओ की मिली भगत से अपने घर के लोगो का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करा दिया गया है जो सर्वथा गलत व अनुचित है।सक्षम अधिकारियो द्वारा जांच कराए जाने पर शिकायत कर्ता की शिकायत को सही पाते हुये फर्जी ढंग से चढ़ाए गये नाम को अविलंब काटने के आदेश के बावजूद भी अभी तक नाम न काटा जाना कही न कही सिस्टम में दोष निश्चित रूप से है। शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि मैं पिछले लगभग दो माह से ब्लाक मुख्यालय तहसील मुख्यालय से लगायत जिला मुख्यालय तक दौड़ रहा हूँ। हर जगह से रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने व मेरे द्वारा उनके विरुद्ध विधिवत साक्ष्य उपलब्ध कराये जाने व जांच में मेरा शिकायत सही पाये जाने के बाद भी उक्त तथाकथित वोटरों का नाम न कटना उन तमाम अधिकारियो के कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह जरूर खड़ा करता है जो इसके जिम्मेदार है। शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि अगर इस मामले में मुझे अविलंब न्याय नही मिलता है तो बहुत जल्द इस मामले को उच्चतम न्यायालय में ले जाकर इस संवैधानिक कार्यो में हिला हवाली करने वाले अधिकारियो के विरुद्ध भी कारवाई की मांग मेरे द्वारा की जाएगी। इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक से पूछे जाने पर बताये कि मेरे द्वारा मांगी गई जांच आख्या पर जांचोपरांत दोषी पाये जाने के बावजूद नाम क्यो नही कटा इसकी जांच कराई जारही है । जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ निश्चित रूप से कारवाई की जायेगी।

Dainik Anmol News Team