Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

शास्त्री आचार्य परीक्षा 25जुन से

 बैरिया | शास्त्री (बीए)द्बितीय तृतीय समेस्टर व तृतीय खण्ड आचार्य (एम ए)द्बितीय चतुर्थ समेस्टर की परीक्षा 25जुन 2024 से प्रारम्भ होकर 6जुलाई 2024 तक दोनो पालियों मे चलेगी जिसका प्रवेश पत्र बितरण 24जुन 2024 को प्रातः9बजे से3बजे सायं तक किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए द्बाबा संस्कृत प्रचार समिति महाबिद्यालय बैरिया बलिया के प्राचार्य डाक्टर अरबिन्द राय ने बताया कि समबन्धित छात्र /छात्राये समयानुसार बिद्यालय पर उपस्थित होकर प्राप्त कर परीक्षा मे सम्मिलित हो, अन्यथा सारी जबाबदेही उनकी स्वयं की होगी।

Dainik Anmol News Team