Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

नवनिर्मित श्री राम जानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए धूमधाम से निकली शोभायात्रा, क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

दुबहड़, बलिया ।क्षेत्र के नगवा गांव में नवनिर्मित कोसलेश सदन श्री राम जानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान की शोभा यात्रा गाजे – बाजे के साथ धूम – धाम से निकाली गई। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर बंधूचक, सवरुबांध, बुल्लापुर, अखार, बेयासी ढाला होते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। शोभा यात्रा में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभा यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था। शोभा यात्रा के दौरान भगवान के जय घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
जगद्गुरु डॉक्टर जयकांताचार्य ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन अर्चन संपन्न कराया।
मंदिर निर्माण कर्ता धीरेंद्र पाठक ने बतलाया कि कल 23 अप्रैल को मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा होगा तत्पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ददन पाठक, विमल पाठक, सुनील पाठक,विनोद पाठक ,राम कृष्ण तिवारी,संजय गुप्ता, भुनेश्वर पासवान, अंजनी लाल चौबे, पिंटू पाठक,अजय पाठक ,अजीत पाठक, अरुणेश पाठक ,राजू चौबे ,हरे राम पाठक, विनोद गुप्ता, सर्वेश पाठक ,अभिषेक पाठक ,अवधेश यादव, नंदलाल पाठक ,मंटू पाठक,गड़ल दुबे,राधेश्याम पाठक,हरिशंकर पाठक,मनोज पाठक,आदि लोग मौजूद रहे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:—

Dainik Anmol News Team