Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

बैरिया बलिया।उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार,क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान तहसीलदार सुदर्शन कुमार नायब तहसीलदार रोशन सिंह तथा बिहार राज्य के सीमावर्ती थाने करनामेपुर एवं बैरिया की पुलिस टीम एवं राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद गुप्ता ,लेखपाल सदन कुमार व उनकी टीम के साथ सोमवार को बिहार के सीमावर्ती भोजपुर ज़िले से सटे भुवालपुर एवं चक्की नौरंगा में स्थित बूथों का भ्रमण किया तथा बूथो पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा पेयजल ,शौचालय(दिव्यांग तथा महिला),विद्युत,वाल राइटिंग,शेड,दिव्यांगों के लिये रैंप,फ़र्नीचर आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि तहसील के कुल ३८२बूथों में से ५०%बूथो को वेबकास्टिंग के लिए चयनित किया है जिनके निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी ज़िला मुख्यालय से भी की जायेगी उनमे सीमावर्ती बूथ होने के कारण सभी ६बूथो को इसमें शामिल किया गया है।बूथो का भ्रमण करने के पश्चात टीम ने ग्रामीणों से स्वतन्त्र,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,एवं बिना किसी भय या लालच के मतदान हेतु बैठक की।क्षेत्राधिकारी उस्मान ने शरारती तत्वों को आगाह किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या चुनाव को विपरीत रूप से प्रभावित करने वाले लोगों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है यदि गड़बड़ी करने के बारे में सूचना मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ,हेडमास्टर भुवाल छपरा श्यामनारायण पांडे,रवींद्र पांडे,दशरथ ठाकुर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे!

Dainik Anmol News Team