Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

37 किलो 500 ग्राम गाँजा के साथ तीन युवक गिरफ्तार

बैरिया बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया देव रंजन वर्मा के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल मार्गदर्शन मे दोकटी पुलिस को भारी मात्रा में गांजा के साथ बुलेट व अपाची के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मोटरसाइकिलसाथ सफलता ।
इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान ने बताया कि थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर अंकुश व धर पकड़ के लिये कोड़हरा ढाला पर वाहनों की चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी बीच मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति दो मोटर साईकिल से दो प्लास्टिक की बोरी में अवैध गाँजा लेकर बिहार की तरफ से दोकटी ढाला की तरफ जा रहे है ।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम दोकटी ढाला पहुंच कर मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों का इंतजार करने लगी। इसी बीच दो मोटर साईकिल दोकटी घाट दियरा की तरफ से आती दिखायी पड़ी। नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों मोटरसाईकिल सवार पीछे मुड़कर भागने लगे। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्तियों को व एक मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया । जिस मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति बैठे थे बीच मे प्लास्टिक की बोरी भरी हुई लिए थे तथा दूसरा मोटर साईकिल सवार प्लास्टिक की बोरी पीछे बाँधा हुआ था ।
थाना ले जाकर कड़ाई से पूछताछ पर पकड़े गये मोटर साईकिल गाड़ी बुलेट रायल इन फिल्ड सिल्वर कलर जिसका नं0 UP 60 AH 4193 के चालक ने अपना नाम राजू सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी रामपुर वाजिदपुर थाना दोकटी बलिया तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मन्टू यादव पुत्र स्व0 श्रीभगवान यादव निवासी दलन छपरा पकड़ीतर थाना दोकटी जनपद बलिया व दूसरी पकड़ी गयी मोटर साईकिल अपाची सफेद रंग की जिसका नं0 BR 03 AC 7598 के चालक ने अपना नाम मोहित कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 दीप कुमार पाण्डेय नि0 रामपुर वाजिदपुर थाना दोकटी बलिया का निवासी होना बताया । उनके पास मौजूद प्लास्टिक की बोरियो के बारे मे कड़ाई से पुलिस द्वारा पूछा गया तो तीनों ने एक स्वर में कहा कि प्लास्टिक की बोरियों मे गाँजा लिए है । जिसको हम लोगो बिहार से लाकर अधिक दामों मे बेचकर अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करते है । पकड़े गये कुल 37 किलो 500 ग्राम गाँजा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग सात लाख पच्चास हजार रूपये बताई जा रही है। पकड़े गये तस्करों के खिलाफ मु0अ0सं0 61/2024 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्तगणो को न्यायालय चालान भेज दिया गया ।

Dainik Anmol News Team