Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया के चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

बैरिया |   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया के चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन शुक्रवार को ग्राम दूबे छपरा में किया गया। सर्वप्रथम सभी स्वयं सेवियों ने मां सरस्वती को स्मरण कर लक्ष्य गीत और राष्ट्र गान का गायन किया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर और गंगा घाट स्नान करने जाने वाले रास्ते की साफ सफाई की। फिर पूर्व में रोपित पौधों को जल से सींचा गया। तदुपरांत मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके बाद रैली के रूप में कतारबद्ध होकर सभी स्वयं सेवी मतदाता जागरूकता पर प्रेरक नारे जैसे पहले मतदान फिर जलपान तथा जाति पर न धर्म पर बटन दबेगा कर्म पर,बोलते हुए ग्राम दूबे छपरा और उदई छपरा में भ्रमण किया। गांव में ग्रामीणों के बीच मतदान के महत्व और मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया। वापस महाविद्यालय आकर चल रहे वर्ष में कृत कार्यों की समीक्षा कर अगले वर्ष के लिए योजना बनाई गई।
इसके बाद अपराह्न एक बौद्धिक विमर्श का आयोजन हुआ, जिसका शीर्षक,,”विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व” था। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय मिश्र ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इन्होनें अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अनुशासन विद्यार्थी जीवन का आभूषण है,इसे अपनाकर जीवन को सार्थक और सफल बनाया जा सकता है। गोष्ठी में स्वयं सेवी अर्जुन सिंह, पलक सिंह, नेहा यादव और हर्ष मिश्र आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में प्राचार्य प्रो गौरी शंकर द्विवेदी के आशीर्वचन से गोष्ठी का समापन हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर परमानंद पाण्डेय, श्री रविंद्र ठाकुर,योगेंद्र शाह इत्यादि उपस्थित रहे।

Dainik Anmol News Team