Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

पर्यावरण संरक्षण और मतदाता जागरूकता अभियान पर केंद्रित रहा पांचवे दिन का कार्यक्रम

बैरिया |राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया में चल रहे विशेष शिविर के पांचवें दिन की कार्यवाही पर्यावरण संरक्षण और मतदाता जागरूकता अभियान पर केंद्रित रहा। सर्व प्रथम सभी स्वयं सेवी छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा कर लक्ष्य गीत और राष्ट्र गान का गायन किया। इसके बाद कतारबद्ध होकर रैली के रूप में पर्यावरण संरक्षण और मतदाता जागरूकता संबंधित प्रेरक नारे लगाते हुए ग्राम भ्रमण किए। गांव में जाकर टोलियों में बंटकर पर्यावरण संरक्षण जैसे प्लास्टिक प्रयोग, जल का सदुपयोग स्वच्छता अपनाने इत्यादि तथा आसन्न लोकसभा चुनाव में अनिवार्य मतदान करने तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के विविध उपायों को बताया गया। अपराह्न में एक बौद्धिक गोष्ठी आयोजित की गई जिसका शीर्षक “स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ धरती” था। गोष्ठी के मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजू कुमार सिंह थे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट अपनाने की अपील की। भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ इंद्रजीत चौधरी ने अपने संबोधन में वृक्षारोपण की अपील की। संचालन डा शैलेंद्र कुमार रॉय ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर चंद्र प्रकाश पाल,रविंद्र ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे। स्वयं सेवियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में प्राचार्य प्रो गौरी शंकर द्विवेदी के आशीर्वचन से गोष्ठी का समापन हुआ।

Dainik Anmol News Team