Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

महिला सशक्तिकरण तथा मतदाता जागरूकता पर केंद्रित रही राष्ट्रीय सेवा योजना की चौथें दिन की कार्यवाही

बैरिया |  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया में चल रहे सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन की कार्यवाही महिला सशक्तिकरण तथा मतदाता जागरूकता पर केंद्रित रही। सर्वप्रथम स्वयं सेवियों ने लक्ष्य गीत और राष्ट्र गान का गायन किया। इसके बाद कतारबद्ध होकर महिला सशक्तिकरण और मतदाता जागरूकता संबंधित नारे बोलते हुए ग्राम भ्रमण किए। ग्राम में जाकर टोलियों में बंटकर जन जागरूकता फैलाएं। अपराह्न में एक बौद्धिक गोष्ठी हुए,जिसका टोपिक महिला सशक्तिकरण था। मुख्य वक्ता डॉ अनिल तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर, डिग्री कॉलेज दुबहाड थे।प्राचार्य प्रो गौरी शंकर द्विवेदी के आशीर्वचन से गोष्ठी का समापन हुआ।संचालन डा शैलेंद्र कुमार रॉय ने किया।सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Dainik Anmol News Team