Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बच्चे कल के भारत के भविष्य हैं, उनकी बौद्धिक एवं भावनात्मक विकास पर विशेष ध्यान देना होगा : पुन्ना सिंह

दुबहड़ ,बलिया । ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर पर गुरुवार को आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित दुबहर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह पुन्ना ने कहा कि बच्चे कल के भारत के भविष्य हैं उनकी समुचित देखभाल के साथ उनके बौद्धिक सामाजिक एवं भावनात्मक विकास के लिए शिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं अभिभावकों को विशेष ध्यान देना होगा । उन्होंने ब्लॉक में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने के लिए क्षेत्र पंचायत निधि से विद्यालयों का विकास एवम उसमें संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही बात कही । जिसपर उपस्थित सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि , खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जिला मंत्री डॉ राजेश पांडेय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित करके किया । इस मौके पर शिक्षा क्षेत्र दुबहर के विभिन्न विद्यालयों से तथा आंगनबाड़ी केंद्रों से आए निपुण बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम में डाइट पकवा इनार से पधारे कई प्रवक्ताओं ने बारी-बारी से नई शिक्षा नीति में बाल वाटिका तथा निपुण विद्यालय से संबंधित आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम में स्वागत गीत कंपोजिट विद्यालय मिल्की दुबहर की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत दुबहर के अध्यक्ष अजीत पांडेय एवं मंत्री समर जीत बहादुर सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर किया । इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जिला मंत्री डा राजेश कुमार पांडे खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी अमरनाथ वर्मा अजीत पांडे समर जीत बहादुर सिंह डॉ अब्दुल अव्वल अमरेश ओझा नित्यानंद तिवारी सुनील यादव अल्ताफ अहमद अनिल कुमार विद्यासागर गुप्ता विजय प्रकाश गुप्ता अखिलेश सिंह मिंटू पंकज सिंह महेश सिंह चंद्रगुप्त अभिषेक सिंह रीता सिंह शीला श्रीवास्तव माद्री सिंह सहित ब्लॉक के समस्त संकुल एवं नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी उपस्थित रही ।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:–

Dainik Anmol News Team