Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

योगी मोदी से बैर नही,सांसद तेरी खैर नही, बलिया की बागडोर को आतताइयों से मुक्त कराना पहली प्राथमिकता- सुरेंद्रनाथ सिंह

बैरिया बलिया। योगी मोदी से बैर नही,सांसद तेरी खैर नही। उक्त उद्द्गार पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने रविवार को नगर पंचायत बैरिया के देवराज ब्रम्ह मोड़ स्थित मां पैलेस के ग्राउंड में कार्यकर्ता बैठक में कहा। श्री सिंह ने कहा कि द्वाबा की जनता हमारी भगवान है। इस बिगड़े मौसम में भी हजारों हजार की संख्या में आप सभी ने पहुंचकर मेरा हौसला बढ़ाया। इसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा। मैं अपने कार्यकाल में द्वाबा की जनता के मान सम्मान से कभी भी कोई समझौता नही किया। राजनीति हमारा ना कभी पेशा रहा है और ना कभी रहेगा। द्वाबा की जनता मेरा परिवार है और परिवार की रक्षा करना हमारा धर्म है। मैने अपने कार्यकाल में सरकारी व गैर सरकारी जमीन को भू माफियाओं को लुटने नही दिया। वह चाहे संत सुदिष्ट बाबा की जमीन हो या भगवानपुर निवासी रामबाबू यादव की। इसी का नतीजा रहा कि पद से हटने के बाद मेरे व मेरे सैकड़ो कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया।अपने कार्यकाल में सर्वाधिक सर्व समाज की बेटियों का शादी कराने का कार्य किया। योगी मोदी द्वारा गरीबों को दिये जाने वाले राशन को राशन माफियाओं से अवमुक्त कराकर उसे गोन्हिया छपरा गांव में भी बंटवाने का कार्य किया जिस गांव में आजादी के बाद से राशन किरोसिन को एक माफिया परिवार अपना जागीर समझता था। ऐसा कोई भी गांव नही रहा जिस गांव में राशन वितरण न हुआ हो। आज राशन डीलर बेपरवाह होकर गरीबो का राशन इन माफियाओं की मिलीभगत से लूट रहे हैं। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने मंच से ऐलान किया कि योगी मोदी से बैर नही,सांसद तेरी खैर नही। रार नही ठानूगां,बैर नही ठानूगा। काल के कपाल पर लिखता,मिटाता रहूंगा। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा से साफ सुथरा छबि का कोई भी प्रत्याशी आये स्वागत है परंतु सांसद वीरेंद्र सिंह का टिकट मिलने पर जमकर विरोध किया जायेगा। इसके लिये मैं किसी भी स्तर तक उतरने को तैयार हूं। बलिया बागियों की धरती है। बलिया की बागडोर को इन आतताइयों से मुक्त कराना हमारी प्राथमिकता है।

Dainik Anmol News Team