Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

छात्र नेताओं ने स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण योजना में भेदभाव का लगाया आरोप, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बैरिया बलिया। अमरनाथ मिश्र महाविद्यालय दुबे छपरा के छात्र नेता देवराज पाण्डेय के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण योजना में भेदभाव का आरोप लगाते हुये मंगलवार को उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार को पत्रक दिया। छात्र नेताओं ने अपने दिये गए पत्रक में आरोप लगाया है कि अमरनाथ मिश्र महाविद्यालय दुबेछपरा में वर्ष 2022-2023 में तृतीय वर्ष के उतीर्ण 606 छात्र छात्राओं में मात्र 386 छात्र छात्राओं को ही स्मार्टफोन वितरित किया गया है शेष 220 छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। वर्ष 2022- 23 में तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को स्मार्ट फोन नही आया है। जबकि इसी क्षेत्र के दूसरे महाविद्यालय सुदिष्टपुरी महाविद्यालय में छात्रों को स्मार्टफोन वितरित कर दिया गया है। महाविद्यालय दुबे छपरा के कर्मचारियों की लापरवाही से बहुत से छात्र छात्राएं प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित हो गये हैं। छात्र नेताओं ने उपजिलाधिकारी से इस प्रकरण की उचित माध्यम से अविलम्ब जांच कराकर पात्र छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन दिलाने के साथ ही महाविद्यालय के लापरवाह कर्मचारियों पर उचित कारवाई की भी मांग की है।

Dainik Anmol News Team