Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

समग्र शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए, पांच दिवसीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ शुभारंभ

दुबहड़ ,बलिया। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय अखार पर सोमवार को समग्र शिक्षा के अंतर्गत दिब्यांग बच्चों के लिए पांच दिवसीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण शुभारंभ किया गया । प्रशिक्षण का उद्घाटन स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया ।उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के विभिन्न कौशल इस प्रशिक्षण में सीखने के साथ ही आपलोग अपने विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के विशेष गुण पर फोकस करने की भी आवश्यकता है,जैसे संगीत,पेंटिंग आदि । उन्होंने उपस्थित शिक्षकों के बीच बताया कि दिव्यांग बच्चों में ईश्वर कोई न कोई विशेष गुण जरूर देते हैं । इसी गुण के कारण दिव्यांग अपना जीव कोपार्जन एवं जीवन की गाड़ी को चलाते हैं। प्रशिक्षक शैलेंद्र शर्मा, रीना राय वह मंजूलता सिंह द्वारा समावेशी शिक्षा पर विशेष प्रकाश डालकर दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा देने के तौर तरीकों को बताया गया । प्रशिक्षण में शिक्षा क्षेत्र के 50 विद्यालयों के नोडल शिक्षक सम्मिलित हुए । इस मौके पर अनिल कुमार राजेश पांडेय,तिरुपति पांडेय,विभूति नारायण पांडेय विजय प्रकाश गुप्ता, अजहर हुसैन,मोहम्मद कैश,पंकज सिंह सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार तथा संचालन विद्यासागर गुप्ता ने किया ।

दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्टरिपोर्ट

Dainik Anmol News Team