Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

आर.एस.एस. गुरुकुल अकादमी जमालपुर कटघरा बंशी बाजार बलिया में 12वीं के छात्रों के लिए मनाया गया विदाई समारोह

वंशीबाजार | क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थान आर.एस.एस. गुरुकुल अकादमी जमालपुर कटघरा बंशी बाजार बलिया द्वारा   बुधवार को2023-24 सत्र के 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विदा किया गया। इस समारोह का आयोजन विद्यालय प्रबंधन कि सहमति से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री जय प्रताप सिंह उर्फ “गुड्डू सिंह” जी एवं निदेशिका श्रीमती निशु सिंह जी द्वारा मां सरस्वती जी की आराधना तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कक्षा 11वीं के सभी बच्चों ने गुरुजनों एवं समस्त छात्रों को तिलक लगाकर गुलाब के पंखुड़ियां से स्वागत किया तत्पश्चात स्वागत गान एवम् अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई अपने संबोधन में प्रबंध निदेशक जी ने बच्चों को कहा कि अपने लक्ष्य का निर्धारण कर सफलता प्राप्त करें। निदेशिका महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि पहले सफलता पाने के लिए हमें खुद पर विश्वास करना होगा तभी मंजिल मिलेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक प्रभारी श्री अजीत कुमार यादव तथा कक्षा 11वी की छात्रा काजल राय ने किया। यह सभी कार्यक्रम परीक्षा प्रभारी श्री आलोक कुमार पांडेय के सानिध्य में किया गया। उप प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार द्विवेदी जी ने अपने भाषण में मुक्तक छंदों का प्रयोग कर बच्चों के सुंदर भविष्य की कामना करते हुए गमगीन माहौल को खुशी में बदलने का प्रयास किया इस अवसर पर सभी अध्यापकगण बच्चों के सुंदर भविष्य के लिए आशीर्वचन दिए।

Dainik Anmol News Team