Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

भीषण ठंड और गलन के बीच स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामनाथ पाठक की जयंती मनाई गई

बैरिया (बलिया). रामनाथ पाठक इंटरमीडिएट कॉलेज मुरारपट्टी के संस्थापक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम नाथ पाठक की 120 वी जयंती मनाई गई जिसमें क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जयंती का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात स्वर्गीय राम नाथ पाठक के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद क्षेत्र के अनेक लोगों द्वारा स्वर्गीय राम नाथ पाठक की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्य किया गया विद्यालय के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा भी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया विद्यालय के अवकाश प्राप्त वरिष्ठ अध्यापक श्री हरदेव पाठक व क्षेत्र के गण मान्य लोगो द्वारा भी इस महान विभूति के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के उपरांत स्वागत गीत तथा विभिन्न प्रकार के देश भक्ति गीत गाया गया अनेक वक्ताओं द्वारा रामनाथ पाठक के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया तथा उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बदलाव को भी बताया गया जयंती समारोह सभा के मुख्य अतिथि बलिया सांसद वीरेंदर सिंह ‘मस्त’ तथा अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडे व संचालन विद्यालय की संस्कृत की अध्यापिका दिव्या शुक्ला द्वारा किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यतेंद्र मिश्रा व प्रबंधक श्री पंकज पाठक द्वारा मुख्य अतिथि को मां सरस्वती का समृति चिन्ह भेंट किया गया ।जयंती समारोह समापन के बाद बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया ।

Dainik Anmol News Team