Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

चार असहाय एवं लाचारों की मदद जनवरी में करेंगी मदद संस्थान, बैठक में आठ प्रस्ताव पारित

दुबहर, बलिया। सहरसपाली स्थित ज्ञानधारा एकेडमी में मदद संस्थान की बैठक रविवार को अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति में आठ प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए अखिलानंद तिवारी ने कहा कि परोपकार के क्षेत्र में काम करने वाली मदद संस्थान एक अनोखी संस्था है। जिसके सदस्य समाज के असहाय, गरीब लाचार, बीमार एवं जरूरतमंद लोगों के विषय में सोच कर उनकी यथा संभव मदद करने का काम करती हैं। उन्होंने संगठन के विस्तार के लिए सभी सदस्यों को आह्वान करते हुए कहा कि मदद संस्थान की संख्या जितनी अधिक होगी उतना ही अधिक से अधिक लोगों की हम मदद कर सकेंगे। उन्होंने जनवरी माह में चार असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने का प्रस्ताव रखते हुए उनका नाम पता एवं उनकी स्थिति से बैठक में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। जिस पर सभी सदस्यों ने उनकी यथासंभव मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संस्थान का खाता खोलना, वेबसाइट बनाने तथा ब्लॉकवार कमेटियों का गठन करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर जनवरी माह में कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही बैठक में सभी सदस्यों ने अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत किये।
बैठक में मुख्य रूप से नित्यानंद पांडेय, गणेशजी सिंह, रणजीत कुमार सिंह, बब्बन विद्यार्थी, शंकर प्रसाद चौरसिया, चंदन कुमार चौरसिया, मोहम्मद शमीम वारसी, श्रवण कुमार पांडेय, हरेराम सिंह, त्रिरुपति कुमार पांडेय, ब्रजेंद्र तिवारी, सुनील कुमार सिंह, विजय प्रकाश गुप्ता, सतीश कुमार गुप्ता, अजीत तिवारी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता अखिलानंद तिवारी एवं संचालन रणजीत सिंह ने किया। अंत में सभी के प्रति आभार शंकर प्रसाद चौरसिया ने व्यक्त किया ।
दुबहड़ से पन्नालाल गुप्ता की रिपोर्ट:-

Dainik Anmol News Team