Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

पश्चिम बंगाल का 40 वर्षीय नौकर ने सोनबरसा में मालिक के डेरे पर लगाई फांसी, चर्चा का विषय

बैरिया बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा पदुमन नाथ बाबा के समीप गुरुवार को एक करकट शेड में 40 वर्षीय युवक ने गर्दन में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में गांववासीयों की मौके पर भीड़ जुट गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर रस्सी से शव को नीचे उतारकर पंचायतनामा कर अंत परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक राज कृष्ण मिली पुत्र चमरू मिली निवासी महीस पेटा, नाटागढ़ पश्चिम बंगाल का निवासी था। सोनबरसा निवासी बंटी सिंह जो पुलिस विभाग में चंदौली में तैनात है उन्ही के घर पर रहकर गाय खिलाने व खेती कार्य मे सहयोग करता था। छुट्टी पर घर आये बंटी सिंह ने बताया कि मृतक राज कृष्ण से मेरी मुलाकात जुलाई माह में चंदौली में हुआ था। मुझसे बोला कि मुझे कोई काम दिला दो। मैंने उसे कुछ दिन उसे कोतवाली के मेस में खाना बनाने का काम दिलवाया था।जहां उसने बताया कि मुझे अपने गांव ले चलो। मैं वहां आपका गाय को खिलाने व कृषि कार्य का देख रेख करता रहूंगा। जुलाई माह से ये मेरे घर पर रह रहा था। ये अपने मेहनताना का पैसा अपने परिजनों को दो बार उनके खाते में हमसे भिजवाया भी था। गुरुवार की सुबह घर का काम करने के उपरांत थोड़ी दूरी पर स्थित डेरा पर मेरे साथ घूमने चला गया। मैं जैसे ही घर आया उसके कुछ देर बाद ही उसने डेरा पर बने तीन शेड में फांसी लगाकर जान देदी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसके मोबाइल से उसके घर वालों का न0 ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। शव का पीएम होने के बाद बॉडी को 72 घंटे तक मोर्चरी में रखकर मृतक के परिजनों का इंतजार किया जायेगा। मृतक राज कृष्ण ने ऐसा कदम क्यो उठाया,यह पीएम रिपोर्ट व मोबाइल को सर्विलांस पर चढ़ाने पर ही पता चल पायेगा। घटना को लेकर लोगो मे तरह तरह की चर्चा बनी हुई है।

Dainik Anmol News Team