Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सरकार की जनकल्याणकारी उज्जवला योजना के तहत बांटे गए गैस सिलेंडर, सिलेंडर पाकर महिलाओं के खिले चेहरे

दुबहड़ , बलिया। क्षेत्र के कछुआ गांव में भारत सरकार व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी अति महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना के तहत 32 ग़रीब महिलाओं में निः शुल्क गैस सिलेंडर तथा चूल्हा, रेगुलेटर का वितरण जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव, एआरओ सदर रत्नेश कुमार मिश्रा ने विजय गैस एजेन्सी बलिया के प्रबंधक शंकर सिंह के सहयोग से वितरण किया। इस अवसर पर
जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत जिन महिलाओं का 31 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन कराया गया है, उस लाभार्थी को साल में प्रत्येक साल दो सिलेंडर सरकार द्वारा मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम आयोजनकर्ता कछुआ निवासी समाजसेवी यशवंत सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके द्वारा यह नेक कार्य बहुत ही सराहनीय है। उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर पा कर महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर आपूर्ति लिपिक इमरान खान, शशिकांत चौबे, सीता देवी, शिव कुमार सिंह मुखिया, चंचल सिंह, शौकत अली, बुआ यादव, मुन्ना, श्री भगवान राम, रामजी यादव, शिवजी, कल्लू, बंटी आदि शामिल रहे।

दुबहड़ से पन्नालाल गुप्ता की रिपोर्ट

Dainik Anmol News Team