Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

पार्शल वैन और बाइक की टक्कर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मौत, पुत्र और बहन का बेटा घायल

बैरिया बलिया। बहन के घर से मिलकर अपने मायके जा रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री संध्या श्रीवास्तव उम्र 45 वर्ष की शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसका 14 वर्षीय पुत्र अंश व बहन का बेटा शिवम श्रीवास्तव उम्र 18 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने मृतका को पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा वही दोनों घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुँचाया। जहां दोनों घायलों का इलाज सोनबरसा में किया गया। शिवम के हाथ मे फ्रैक्चर होने की वजह से उसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये बलिया रेफर कर दिया। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्री संध्या श्रीवास्तव पत्नी सुशील श्रीवास्तव निवासी शेरिया थाना बांसडीह अपने पुत्र अंश के साथ बहन के घर सोनबरसा आई थी। जहां से शुक्रवार की शाम बहन का बेटा शिवम के साथ अपने पुत्र को लेकर बाइक से अपने मायके श्रीनगर थाना रेवती जा रही थी। तहसील मोड़ बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पीछे से आरही पार्शल वैन से टक्कर हो गयी। जिसमे बाइक से गिरने के साथ ही पार्शल वैन का पिछले चक्के के जद में आने से बुरी तरह महिला का सिर कुचल गया। जिससे घटना स्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। बाइक चला रहा शिवम व मृतक महिला का पुत्र अंश भी बाइक के गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी बैरिया परमा नंद त्रिपाठी ने दुर्घटना कर भाग रही गाड़ी का पीछा कर ड्राइवर व गाड़ी को पकड़कर थाना ले गये। वही शव का पंचायतनामा कराकर अंत परीक्षण के लिये बलिया भेज दिया।

Dainik Anmol News Team