Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

करकट के छत के सहारे नीचे उतर कर सरकारी बियर की दुकान से लाखों रुपए की चोरी,चोरों के हौसले बुलंद पुलिस सो रही है चैन की नींद

सुखपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित सरकारी बियर की दुकान में बुधवार की रात चोरों ने करकट के छत के सहारे दुकान में उतरकर लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया।इसकी जानकारी तब हुई जब दुकान का सेल्समेन बृहस्पतिवार को सुबह दुकान खोलने आया।तो देखा कि उसमें रखा कैश बॉक्स खुला पड़ा है इसमें लगभग तीन-चार दिन के बिक्री का लगभग ढाई लाख से ऊपर पैसा गायब है।इस पर तुरंत सेल्समेन अमितेश गिरी द्वारा दुकान मालिक और सुखपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। चोरी किस घटना और मौके का निरीक्षण से यह प्रतीत होता है कि चोर दुकान के भौगोलिक स्थिति को पहले से जानते थे। उनको जानकारी थी की छत का करकट ऊपर से जर्जर है जिसे आसानी से उखाड़ कर नीचे उतरा जा सकता है।जर्जर करकट होने का लाभ उठाते हुए आसानी से नीचे उतर कर आराम से उसमें रखा पैसा लेकर निकल गये। सेल्समेन अमितेश गिरी द्वारा दिए सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया जिसमें नकाबपोश चोर चोरी को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनकी पहचान मुंह बंधा होने की वजह से नहीं हो पा रहा है।चोरी की घटना के संदर्भ में पुलिस ने दो संदिग्धों को चिन्हित कर जांच कर रही है।पिछले दिनों इसी तरह एसबीआई के सीएसपी और बीएसएनल के टावर पर भी चोरों ने इसी प्रकार की चोरी को अंजाम दिया था।जिसका खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर पाई तब तक चोरी की बड़ी वारदात को चोर अंजाम देकर निकल गए।इसके अलावा दर्जनों छोटी बड़ी ऐसी चोरीया है जिनका पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जा सका है जिससे चोरों के हौसले बुलंद और आम जनमानस में दहशत का माहौल व्याप्त है। प्रभारी थाना अध्यक्ष हिमेन्द्र सिंह ने बताया कि दो संदिग्धों पर पुलिस की नजर है उन्हीं को केंद्र बनाकर पुलिस जांच कर रही है जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Dainik Anmol News Team