Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सेना में कार्यरत जवान की हृदय गति रुकने से मृत्यु, दुबहड़ पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर की अंतिम विदाई

दुबहड़,बलिया। थाना क्षेत्र के बैजनाथ छपरा निवासी भारतीय सेना के एक जवान की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई ।जवान का शव भारतीय सेना द्वारा मंगलवार की देर रात अरुणाचल प्रदेश से बलिया स्थित उसके पैतृक गांव भेजा गया। जहां पर जवान को दुबहड़ पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई की गई। जवान की मौत की खबर पाकर गांव एवं क्षेत्र के लोगों का पूछार करने एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। जानकारी के अनुसार बैजनाथ छपरा निवासी विश्वामित्र यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नगीना यादव भारतीय सेवा में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। 29 अक्टूबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई आनन- फानन में सेना के सहकर्मियों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया । जहां डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया। जवान का शव मंगलवार की देर रात उसके पैतृक गांव बैजनाथ छपरा पहुंचा। जहां पर बुधवार की सुबह स्थानीय पुलिस फोर्स द्वारा गार्ड ऑफ आनंद दिया गया ।जवान का अंतिम संस्कार क्षेत्र के शिवरामपुर घाट पर किया गया। बताया जाता है कि विश्वामित्र यादव का एक पुत्र ओम यादव 14 वर्ष व एक पुत्री कुमारी हिमांशु 10 वर्ष है। जवान की पत्नी किरण देवी एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से दुबहड़ थाना के थाना अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी सहित हमराही, लकी सिंह ,सुजीत सिंह ,संजय चौबे, दीनबंधु चौबे, राजू चौबे, हरिश्चंद्र यादव, टूल्लू मिश्रा , बच्चा लाल पासवान, राजेश चौबे, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे। विदित हो कि बैजनाथ छपरा निवासी विश्वामित्र यादव पुत्र स्व ०नगीना यादव भारतीय सेना में अरुणाचल प्रदेश में 91आर सी सी /14टास्क फोर्स टेंगावेली के जी०आर०ई०एफ०में तैनात थे।

दुबहड़ से पन्नालाल गुप्ता की रिपोर्ट–

Dainik Anmol News Team