Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

दबंगों द्वारा भुमि पर कब्जा हटाने को लेकर पीड़ित चार साल से काट रहा है चक्कर, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

बैरिया बलिया । स्थानीय थाना क्षेत्र के चांद दियर यादव नगर निवासीपीड़ित हरिशंकर यादव पुत्र स्व0 जानकी यादव ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय के लिए गुहार लगाते हुए आरोप लगाया है कि हमारी जमीन ग्राम चाँददियर के आ० न० 4397 के रकबा 253 हे० भूमि का तनहा कास्तकार है उक्त आराजी की पैमाइश नियमतः 21/24 राजस्य अधिनयम उ० प्र० के तहत 10 फरवरी 2020को कराई गयी थी। जिसके चारो स्तम्भ पर रा0नि० व लेखपाल द्वारा पुलिस की मौजूदगी में पत्थर गाडा गया, परन्तु हमारे ही गांव के भूमाफिया व दबंग व्यक्तियों द्वारा निशानदेही को मिटाकर रातोंरात कब्जा कर लिया गया। प्रार्थी के शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर रा0नि0 चाँददियर 06 सितंबर 2022 को अपनी रिपोर्ट में नामित व्यक्तियों का नाम उल्लेख करते हुए तत्कालीन उपजिलाधिकारी महोदय बैरिया को आख्या प्रस्तुत किया गया। जिस पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी महोदय ने नामित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक बैरिया को निर्देशित किया। परन्तु स्थानीय पुलिस द्वारा नामित व्यक्तियों के विरुद्ध दंदात्मक कार्यवाई न करने के कारण नामित व्यक्तियों का मनोबल ज्यो का त्यों बढ़ा रहा। मजबूरन प्रार्थी को न्यायालय का शरण लेना पड़ा। जिससे माननीय CGM न्यायालय बलिया द्वारा पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर नामित विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विवेचना करने निर्देश निर्गत किया।इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस द्वारा नामित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही न किये जाने के कारण उक्त दबंग व सीनाजोर लोग प्रार्थी की अराजी की भूमिधरी जमीन पर कब्जा किये हुए हैं। पीड़ित हरिशंकर लगातार विगत 4 वर्षों से न्याय के लिए चक्कर लगा रहा है। पीड़ित हरिशंकर ने जनसुनवाई आईजीआरएस के माध्यम से प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि अगर नामित विपक्षियों पर कानूनी कारवाई के साथ मुझे न्याय नही मिलता है तो 30 नवम्बर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मुझे इस प्रकरण की जानकारी अभी नही है। अगर ऐसा है तो प्रकरण की जांच कराकर प्रार्थी को शीघ्र न्याय दिलाया जायेगा।

Dainik Anmol News Team