Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या

बैरिया बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवकीछपरा निवासी मंगल वर्मा का 19 वर्षीय पुत्र रोशन वर्मा ने सोमवार की देर रात कमरे में पंखे से गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर लिया।सूचना पर बैरिया पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
घटना के सम्बंध में देवकी छपरा निवासी रोशन वर्मा 19 वर्ष पुत्र मंगल वर्मा सैनिक स्कूल से बारहवीं का शिक्षा ग्रहण किया था।फिलहाल वह कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहा था। रोशन पढ़ने में काफी टैलेंटेड था। कुछ दिन पूर्व उसके सिर में तेज दर्द होने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए बीएचयू ले गए थे।चिकित्सकों ने किसी नस के दबने की बात परिजनों से बताते हुये एमआईआर कराने का सलाह दिया। एमआईआर का रिपोर्ट अभी आने ही वाला था। सोमवार को रोशन घर के बरामदे में सोया था। रात को किसी समय वह रूम में जाकर दरवाजा बन्द करके पंखे पर गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर लिया। अहले सुबह जब परिजनों का नींद खुला तो वह बेटे को फंखे के सहारे लटकता देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे।आसपास के लोगों का कहना है कि रोशन तीन भाइयों में बिचला था और काफी होनहार छात्र भी था। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने कहा कि परिजनों के सूचना पर शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। इनसेट- कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों का आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। अभिभावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिये कोटा शहर की तरफ भेज रहे हैं परंतु कोटा में रहकर तैयारी करने वाले छात्रों की आत्महत्या करने का प्रतिशत बढ़ता ही जा रहा है। यह संयोग ही है कि कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाला छात्र रोशन वर्मा ने कोटा की जगह कुछ दिन पहले आये अपने घर मे फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।

Dainik Anmol News Team