Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

स्वाभिमान जगाओ यात्रा का शुभारंभ

बैरिया बलिया। डॉ0 राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि पर स्वाभिमान जगाओ यात्रा का शुभारंभ मांझी घाट स्थित बलुइया बाबा मंदिर एनएच 31 पर गुरुवार को जाने माने समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर व मांझी विधायक डॉ0 सतेंद्र यादव ने झंडा दिखाकर किया। कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम यादव अपनी टीम के साथ शिक्षा एक समान की मांग को लेकर यह पैदल यात्रा मांझी घाट से शहीद स्मारक मुहम्दाबाद गाजीपुर तक जायेंगे। पैदल यात्रा को झंडी दिखाने से पूर्व बलुइया बाबा आश्रम प्रांगढ़ में आयोजित सभा को संबोधित करते हुये स्वाभिमान जगाओं यात्रा के मुख्य अतिथि व समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने अपने संबोधन से पूर्व डॉ0 राम मनोहर लोहिया को नमन करते हुये उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर द्वीप प्रज्वल्लित किया। कहा कि देश मे आजकल दोहरी व्यवस्था चल रही है। गरीब व मध्यम परिवार के लिये अलग तो उच्च परिवार के लिये अलग व्यवस्था चल रही है। डॉ0 लोहिया शिक्षा एक समान की सदैव मांग करते रहे। परंतु दुर्भाग्य है जो इस देश मे आजतक शिक्षा एक समान लागू नही हो पाई। समान शिक्षा की मांग राष्ट्रपति का बेटा हो या चपरासी की संतान,सबकी शिक्षा एक समान की मांग को लेकर ये युवा नौजवान राधेश्याम यादव ने जो देश मे पुनः अलख जगाने का काम कर रहा है उसकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम ही होगा। मैं इस मंच से यह घोषणा करता हूँ राधेश्याम की शिक्षा एक समान यात्रा कार्यक्रम में जहां भी हमारी जरूरत पड़ेगी मैं चट्टान की तरह खड़ा रहूंगा। जब तक सामाजिक स्तर पर बदलाव नही होगा तब तक सामाजिक क्रांति का कोई मतलब नही है। लोहिया के द्वारा जलाये गये अलख को समाज मे क्रियान्वित करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बंधोपाध्याय कमेटी द्वारा की गयी सिफारिश को लागू करने के लिये कोई भी सरकार गंभीर नही रही। सामंतवाद का रूपांतरण हुआ है समाजवाद पर जनता का मुहर लगा है यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। सत्ता का बदलाव भी समय समय पर जरूरी होता है जैसे कि तवा से रोटी का उलटना पलटना। अगर ऐसा नही होगा सत्ता तानाशाह हो जाती है। इस मौके पर मांझी विधायक डॉ0 सतेंद्र यादव ने शिक्षा एक समान की मांग को जायज ठहराते हुये पद यात्रा में अपनी सहभागिता की। इस दौरान आईपी सिंह,प्रोफेसर सन्तोष कुमार,अशोक कुमार सिंह,कृष्णा यादव,अरशद हिंदुस्तानी,अमरनाथ यादव,विनोद मानव,सुशील कुमार,श्री राम यादव, ददन यादव,प्रदीप यादव,राज प्रताप यादव,भरत यादव,प्रधान सुमेर यादव, रास बिहारी यादव आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजी कालेज के प्रिंसिपल श्री राम शर्मा व संचालन प्रो0 सुभाष सिंह ने किया।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में अजित हलचल,संजय शिवम ने अपना अपना गीत प्रस्तुत कर जलवा बिखेरा।

Dainik Anmol News Team