Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति द्वारा जेपी के पैतृक गांव से ग्यारह दिवसीय पद-यात्रा की शुरुआत किया गया

बैरिया, बलिया । छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति द्वारा जेपी नगर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ों छात्रनेताओं ने अपने ग्यारह दिवसीय पद-यात्रा की शुरुआत की ।
उल्लेखनीय है कि विगत चार वर्षों से जनपद के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ के चुनाव नहीं होने से आहत छात्रनेताओं ने लोकनायक जयप्रकाश के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (वाराणसी) स्थिति मदन मोहन मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पद-यात्रा सम्पन्न करेगें । उक्त पद-यात्रा को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । प्रथम चरण का यह पद-यात्रा जनजागरण करते हुये श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीगंज , अमर नाथ पी0जी0 कालेज दुबे छपरा , कमला देवी वाजोरिया महाविद्यालय दुबहड़, सतीश चंद्र कालेज बलिया , टी0 डी0 कालेज बलिया, कुँवर सिंह महाविद्यालय बलिया,मथुरा महाविद्यालय रसड़ा, सहजानन्द महाविद्यालय गाजीपुर, पी0जी0 कालेज गाजीपुर, यू0पी0 कालेज वाराणसी, हरीशचन्द्र महाविद्यालय, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आदि में छात्रों से जनसंपर्क कर यात्रा के उद्देश्यों को बताया जाएगा ।
इस अवसर पर पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष व पदयात्रा के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह “झुन्नू” ने बताया कि देश के स्वच्छ लोकतंत्र और आदर्श राजनीति में छात्रसंघ की भूमिका सदैव ही महत्वपूर्ण रहा है । छात्रसंघ को राजनीति की प्राथमिक पाठशाला भी कहा जाता है । श्री सिंह ने कहा कि छात्रसंघ सिर्फ छात्रों की समस्याओं का समाधान ही नहीं है अपितु देश बिकास और सही दिशा देने में भी छात्रसंघ सदियों से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को छात्रों की शक्ति का सही अंदाजा नही है , पूर्व की मुख्यमंत्री कु0 मायावती ने छात्रसंघ से टकराने का दुःसाहस किया और आज तक वो सत्ता की कुर्सी से कोसों दूर बिखरी पड़ी है । श्री झुन्नू सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार अगर तत्काल छात्रसंघ चुनाव नहीं कराती है तो पूरे पुर्वांचल में छात्रों के आक्रोश का उसे कोपभाजन बनना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के मुद्दे पर न सिर्फ सम्पूर्ण छात्रनेताओं का समर्थन मिल रहा हैं बल्कि समाज के सैकड़ों जागरूक नागरिक और संस्थाओं का भी पुरजोर समर्थन प्राप्त हो रहा है ।
जेपी के धरती से प्रारंभ इस पदयात्रा में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रमुख रूप से आदित्य योगी, सूरज गुप्ता, आदर्श मिश्रा, अमित यादव, मदनी नसीम, रोहित कुमार तथा सुदृष्टि बाबा महाविद्यालय के पूर्व छात्र शैलेश सिंह , धनंजय सिंह, सुनिल सिंह पप्पू , नितेश सिंह , रंजन गुप्ता तथा विकास गुप्ता आदि शामिल रहे ।

Dainik Anmol News Team