Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने दलित समाज से मिलकर किया जनसंवाद

बलिया। सिकन्दरपुर विधानसभा के पन्दह‌ मण्डल के जगदरा बस्ती और आलम के टोला में दलित समाज से भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने मिलकर संवाद किया और दलित समाज के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा कराए जा रहे जनहित कार्य के विषय में बताया।इस मौके पर उपस्थित महिलाओं से समस्या पुंछ कर तुरंत अधिकारीयों को निराकरण का निर्देश भी दिया।श्री यादव नेकहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के साथ सामाजिक न्याय को अत्यधिक सशक्त बनाया गया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार ने देश के संतुलित विकास, सामाजिक न्याय और सामाजिक सुरक्षा के लिए नौ साल समर्पित किए हैं, जिसमें 2014 से लेकर अब तक केवल इस बात पर जोर दिया गया कि सरकार के वितरण तंत्र में लोगों का विश्वास जगे।देश में SC और ST की जनसंख्या2011 की जनगणना के अनुसार देश में SC की कुल संख्या 20 करोड़ से अधिक है जबकि ST की संख्या 10 करोड़ से अधिक है। इस वर्ग से जुड़ा अधिकांश तबका गरीब श्रेणी का है। इन्हीं के विकास को ध्यान में रखकर सरकार निंरतर प्रयास कर रही है। यही कारण है कि नौ साल में केंद्र की तमाम योजनाओं से पीएम मोदी दलितों और पिछड़ों के लोकप्रिय नेता बन गए हैं। इन्हें यह विश्वास होने लगा है कि जिस योजना से उनके पड़ोसी को लाभ हुआ है, वह उन्हें भी जरूर लाभान्वित करेगी। सरकार के विभिन्न प्रयासों को देखकर ही उनमें यह उम्मीद जगी है और ये लाजमी भी है।हर वर्ग, हर कोने तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य जारी है।इस मौके पर अशोक यादव,मनिष सिंह, घनश्याम सिंह,दीपक सिंह, मैनेजर चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team