Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बाबा चुपशाह वारसी के मजार पर चादर चढ़ाकर, मांगी गई सबकी सलामती की दुआ

दुबहड़, बलिया। क्षेत्र के दादा के छपरा, अखार स्थित कौमी एकता की मिसाल बाबा चुपशाह वारसी की मजार पर सोमवार की देर शाम 36वा उर्स मेला का आयोजन किया गया। जहां दूर-दूर से आए सभी वर्ग के सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और सभी की सलामती के लिए दुआ मांगी ।इन्तजामिया उर्स कमेटी द्वारा मजार पर चादरपोशी की गई। उसके बाद देर रात्रि तक मिलाद-ए- पाक का कार्यक्रम चला। मंगलवार के दिन सुबह प्रातः काल कुरआन खानी, चादर व गुलपोशी ,कुल शरीफ एवं सलातो- सलाम के उपरांत उर्स कार्यक्रम संपन्न हो गया। मेले में पहुंचे हजारों महिला- पुरुष तथा बच्चों ने मेले का खूब लुफ्त उठाया। मेले की व्यवस्थापक गुप्तेश्वर पाठक गोगा का सहयोग सराहनीय रहा। उर्स कमेटी के सदर गुलाम रब्बानी, सचिव अख्तर अली वारसी ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर सबके प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के प्रमुख रूप से मौलाना अजहर हुसैन, सदर गुलाम रब्बानी, अख्तर अख्तर अली ,पिंटू जावेद, पूर्व प्रधान सिराज अहमद, गोगा पाठक, लकी सिंह, दिनेश राय, कृष्ण कुमार राय, राजेंद्र राय ,नसीम वारसी, थाहुर राय, सोनू ,मोनू, मिंटू सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे

दुबहर से पन्नालाल गुप्ता की रिपोर्ट–

Dainik Anmol News Team