Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सोनबरसा में बन रहे 100 बेड हॉस्पिटल को निरीक्षण करने पहुँचे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त

बैरिया बलिया। सोनबरसा में बन रहे 100 बेड हॉस्पिटल का शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुँचे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कार्यदाई संस्था के इंजीनियर ललन प्रसाद की जमकर फटकार लगाई। कहा कि लोगो की सुविधा को ध्यान में रखकर सरकार आपको डिमांड के अनुरूप पैसा दे रही है फिर भी कार्य मे लापरवाही अच्छी बात नही है। तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर इसे हैंड ओवर किया जाय। निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रवीण कुमार,सीएमओ जयंत कुमार व सीएमएस डॉ0 राजकुमार ने सुविधा के संबंध में बरीरिकीयों से एक एक कार्य की जानकारी हासिल की। सांसद श्री मस्त ने कहा कि बिल्डिंग में जितनी कार्य हो चुकी है उसके हिसाब से इस बिल्डिंग में चिकित्सकीय कार्य प्रारम्भ की जाय। 100 बेड के हॉस्पिटल के लिये आये स्टूमेंट को गतिशील किया जाय। ऑक्ससीजन प्लांट को अविलंब चालू किया जाय। चिकित्सको की उपस्थिति शत प्रतिशत होनी चाहिये। जिला मुख्यालय से 70 किमी के दायरे के लोगो को बेवजह जिला चिकित्सालय न भेजा जाय। सरकार ने इसी को ध्यान में रखकर इस 100 बेड के हॉस्पिटल का निर्माण कार्य कराया गया कि कोई भी व्यक्ति को चिकित्सकीय अभाव में मौत न हो । सैकड़ो करोड़ रुपये खर्च करने का एक मात्र उद्देश्य मानव जीवन की रक्षा करना है। शेष बचे कार्य अति शीघ्र हो जाय इसका ध्यान रखना होगा। सांसद ने सीएमओ जयंत कुमार से कहा कि 100 बेड हॉस्पिटल के लिये स्थानांतरित चिकित्सकों की उपस्थिति में कोई कोताही न हो इसकी मॉनिटरिंग आप स्वयं करेंगे। हॉस्पिटल की चहारदीवारी जो जगह जगह खुली व टूटी है उसे भी सुरक्षा की दृष्टि से अविलम्ब दुरुस्त करा ली जाय।सीडीओ प्रवीण कुमार ने उपस्थित चिकित्सको से पूछा कि आप लोगो को किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो हमे अवगत करायें। हम लोग उसका निराकरण का हर संभव प्रयास करेंगे। शासन की मंशा के अनुरूप हम सभी को कार्य करना है। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। धरती पर दूसरा भगवान आप डॉक्टरों को ही कहा जाता है। यहां आने वाले रोगियों का इलाज यहीं किया जाय जो सुविधा जिला पर मिलती थी वह सारी सुविधा इस 100 बेड के हॉस्पिटल में ही शासन ने उपलध कराया है। बेवजह बिना विषम परिस्थितियों के किसी भी रोगी को इलाज के लिये कहि अन्य जगह रेफर न किया जाय। इस दौरान उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र सहित हॉस्पिटल के चिकित्सक व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team